ओणम साध्या की शान: नारियल, दही और ताजी सब्जियों से बनाएं असली केरल स्टाइल अवियल

By Roshni 

September 2, 2025

केरल का सबसे बड़ा त्यौहार ओणम, रंग-बिरंगे फूलों, पुकलम सजावट, नृत्य और पारंपरिक भोज के लिए जाना जाता है। साध्या केले के पत्ते पर परोसी जाने वाली थाली में दर्जनों व्यंजन होते हैं, लेकिन सबसे खास जगह अवियल की होती है। नारियल, दही और कई तरह की सब्जियों से बनी यह डिश न सिर्फ स्वाद में हल्की और हेल्दी है, बल्कि परंपरा का स्वाद भी अपने साथ लाती है। जानिए इसे बनाने की रेसिपी

सामग्री

मिश्रित सब्जियां (कच्चा केला, सहजन, गाजर, ऐश गार्ड, शकरकंद) – 3 कप कद्दूकस नारियल – 1 कप हरी मिर्च – 3-4 जीरा – 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच दही – ½ कप करी पत्ते – 8-10 नारियल तेल – 2 बड़े चम्मच नमक – स्वादानुसार

स्टेप 1

सबसे पहले सब्जियों को हल्दी पाउडर और नमक के साथ पानी में पकाएं, बस इतना पकाएं कि नरम हो जाएं, लेकिन टूटें नहीं।

स्टेप 2

अब एक मिक्सी जार में नारियल, हरी मिर्च और जीरा को डालकर दरदरा पीसकर पेस्ट तैयार करें।

स्टेप 3

इसके बाद इस नारियल पेस्ट को पकी सब्जियों में डालकर हल्का-सा मिला लें और इसे 2-3 मिनट धीमी आंच पर पकाएं।

स्टेप 4

अब गैस बंद करके इसमें दही डालें और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

स्टेप 5

इसके बाद इसके ऊपर से नारियल तेल और करी पत्ते डालकर हल्का-सा मिला लें। अब आपका ओणम साध्या की शान अवियल बनकर तैयार है। इसे केले के पत्ते पर साध्या के हिस्से के रूप में परोसें।