By Roshni
September 2, 2025
बासमती/छोटा चावल – ½ कप दूध – 4 कप गुड़ (कसा हुआ) – 1 कप घी – 2 बड़े चम्मच काजू – 10–12 किशमिश – 10–12 इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच
सबसे पहले चावल को धोकर घी में हल्का-सा भून लें।
इसके बाद दूध डालकर धीमी आंच पर पकाएं, जब तक चावल नरम और गाढ़ा न हो जाए।
अब गुड़ को अलग से पानी में घोलकर छान लें। फिर इसे पके चावल-दूध में मिलाएं।
इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें और इसे 2–3 मिनट पकाएं।
अब घी में काजू-किशमिश भूनकर पायसम के ऊपर से डालें। आपका ओणम के मीठे जश्न की पहचान पायसम बनकर तैयार है। इसे गरमा गरम या ठंडा परोसें।