ओणम के मीठे जश्न की पहचान: दूध, चावल और गुड़ से तैयार करें स्वाद से भरा पारंपरिक पायसम

By Roshni 

September 2, 2025

केरल का बड़ा त्यौहार ओणम सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि परंपरा और स्वाद का संगम है। साध्या के अंत में पायसम परोसा जाता है। चावल, दूध, गुड़ और सूखे मेवों से बनी यह मिठाई त्यौहार की मिठास और घर की गर्मजोशी को एक साथ लाती है। तो आईए जानते हैं पायसम बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

बासमती/छोटा चावल – ½ कप दूध – 4 कप गुड़ (कसा हुआ) – 1 कप घी – 2 बड़े चम्मच काजू – 10–12 किशमिश – 10–12 इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच

स्टेप 1

सबसे पहले चावल को धोकर घी में हल्का-सा भून लें।

स्टेप 2

इसके बाद दूध डालकर धीमी आंच पर पकाएं, जब तक चावल नरम और गाढ़ा न हो जाए।

स्टेप 3

अब गुड़ को अलग से पानी में घोलकर छान लें। फिर इसे पके चावल-दूध में मिलाएं।

स्टेप 4

इसके बाद इसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें और इसे 2–3 मिनट पकाएं।

स्टेप 5

अब घी में काजू-किशमिश भूनकर पायसम के ऊपर से डालें। आपका ओणम के मीठे जश्न की पहचान पायसम बनकर तैयार है। इसे गरमा गरम या ठंडा परोसें।