Punjabi Cuisine: भारत ही नहीं, विदेशों तक छाया पंजाबी खाना, संस्कृति, परंपरा और स्वाद का है बेहतरीन संगम

By Roshni 

September 2, 2025

पंजाबी खाना अपने भरपूर स्वाद, घी, मक्खन और मसालों के लिए मशहूर है। सरसों का साग, मक्के की रोटी, दाल मखनी, अमृतसरी कुलचा, तंदूरी चिकन और मीठी लस्सी जैसे व्यंजन सिर्फ पेट नहीं, दिल भी जीत लेते हैं। पंजाब की रसोई हर त्योहार, शादी और दावत में रौनक बढ़ाती है और भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में भारतीय फूड कल्चर की पहचान बन चुकी है। तो जानिए इन फूड्स के बारे में

सरसों का साग और मक्के की रोटी

पंजाब की मिट्टी की पहचान, घी की खुशबू और मक्के की रोटी के साथ गरम-गरम सरसों का साग सर्दियों की शान है।

दाल मखनी

मक्खन और क्रीम से बनी ये दाल मखनी पंजाबी दावत का अहम हिस्सा है, जिसका हर निवाला जीभ को याद रह जाता है।

तंदूरी चिकन

मसालों में मेरिनेट किया गया और तंदूर में पकाया गया चिकन, पंजाबी नॉन-वेज का सबसे फेमस सितारा है।

अमृतसरी कुलचा

आलू, मसालों और हर्ब्स से भरी ये कुलचा, मक्खन के साथ गरमागरम परोसी जाती है। इसके हर बाइट में पंजाब का स्वाद होता है।

लस्सी

खाने के बाद पंजाबी लस्सी का ठंडा गिलास पीने के बाद भारी खाना भी हल्का लगे और मूड भी तरोताजा हो जाए।