Curd Rice : इस बदलते मौसम में शरीर को रखना है बीमारियों से दूर तो बनाएं दही चावल की टेस्टी डिश

By Shivam Yadav

September 3, 2025

इस बदलते मौसम में कई तरह की बीमारी दस्तक देती ऐसे में इन बीमारियों से बचने के लिए दही चावल को अपनी डिश में ट्राई कर सकते है। दही न सिर्फ बॉडी को ठंडक देने का काम करता है बल्कि बीमारियों से भी बचाता है। जानिए इसको कैसे आसानी से बचा सकते है

सामग्री

चावल             2 कटोरी (पका हुआ) दही                2 कटोरी नमक              स्वादानुसार चना दाल          2 टेबल स्पून उड़द दाल         2 टेबल स्पून काला सरसो     1 टेबल स्पून करी पत्ता         10 सरसो तेल        1 टेबल स्पून लाल मिर्च         2 (खड़ी) अनार दाने        4 टेबल स्पून

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में चावल, दही और नमक तीनो को एकसाथ अच्छे से मिला लें।

स्टेप 2

अब एक पैन को गर्म करे और उसमें तेल डाल कर तेल के गर्म होने पर, पहले चना दाल, फिर उड़द दाल, फिर सरसों तब लाल मिर्च डालने के बाद करी पत्ता डालकर, धीमी आंच पर भूनें।

स्टेप 3

जब तड़का तैयार हो जाए तब, दही चावल को ऊपर से डालकर ढक दें।

स्टेप 4

इस तरह दही चावल बनकर तैयार है, इसको एक कटोरी में निकाल कर, अनार के दाने से सजा कर सर्व करें।