Lemon Rice Recipe: घर बैठे झटपट बनाएं साउथ इंडियन स्टाइल लेमन राइस, खट्टा-तीखा स्वाद जो पूरे परिवार को पसंद आएगा

By Roshni 

September 3, 2025

लेमन राइस साउथ इंडियन किचन की सबसे आसान और मजेदार डिश है। नींबू के ताजगी भरे खट्टेपन के साथ हल्के मसाले और करी पत्ते, इसे लंच, डिनर या टिफिन के लिए परफेक्ट बनाते हैं। इसका खट्टा-तीखा स्वाद जो पूरे परिवार को पसंद आएगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं घर बैठे झटपट साउथ इंडियन स्टाइल लेमन राइस बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

पके हुए चावल – 2 कप नींबू का रस – 2 बड़े चम्मच तेल – 2 बड़े चम्मच राई (सरसों के दाने) – 1 छोटा चम्मच सूखी लाल मिर्च – 2 हरी मिर्च – 1-2 (कटी हुई) करी पत्ते – 8-10 हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस) – 1 छोटा चम्मच (वैकल्पिक) काजू या मूंगफली – 2 बड़े चम्मच नमक – स्वादानुसार

स्टेप 1

सबसे पहले चावल को अच्छे से उबाल लें। फिर इसे ठंडा होने दें ताकि दाने अलग-अलग रहें।

स्टेप 2

अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें। तेल गर्म हो जाए तो उसमें राई डालकर चटकने दें।

स्टेप 3

इसके बाद इसमें सूखी लाल मिर्च, हरी मिर्च, करी पत्ते, काजू या मूंगफली और अदरक डालकर हल्का सुनहरा भूनें।

स्टेप 4

अब इसमें हल्दी और नमक डालें और तुरंत गैस धीमी करें ताकि जल न जाए। गैस बंद करने के बाद इसमें नींबू का रस डालें।

स्टेप 5

इसके बाद तैयार तड़के में पके हुए चावल डालें और इसे हल्के हाथों से मिक्स करें।

स्टेप 6

अब आपका साउथ इंडियन स्टाइल लेमन राइस बनकर तैयार है। इसे नारियल चटनी, पापड़ या दही के साथ सर्व करें।