Chole Recipe: भटूरे या नान के साथ परोसें गरमा-गरम छोले, पंजाबी ढाबा जैसा असली स्वाद अब आपके घर पर

By Roshni 

September 3, 2025

छोले, पंजाबी किचन की शान है। चने को खास मसालों और प्याज-टमाटर की ग्रेवी में पकाकर तैयार किया जाने वाला यह डिश, नान, भटूरे, पूड़ी या चावल के साथ गजब का स्वाद देता है। घर पर आसानी से बनने वाला छोले न सिर्फ पार्टी बल्कि वीकेंड स्पेशल लंच या डिनर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। जानिए छोले बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

काबुली चना (छोले) – 1 कप (रातभर भिगोया हुआ) तेल / घी – 2 बड़े चम्मच प्याज – 2 (बारीक कटा हुआ) टमाटर – 2 (प्यूरी या बारीक कटा) अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच हरी मिर्च – 1-2 (कटी हुई) जीरा – 1 छोटा चम्मच तेज पत्ता – 1 हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर – 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच गरम मसाला – ½ छोटा चम्मच नमक – स्वादानुसार हरा धनिया – सजावट के लिए नींबू – परोसते समय

स्टेप 1

सबसे पहले भिगोए हुए छोले को प्रेशर कुकर में डालें। फिर इसमें नमक और थोड़ा सा चायपत्ती (रंग के लिए वैकल्पिक) डालकर नरम होने तक उबाल लें।

स्टेप 2

अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा और तेज पत्ता डालकर भूनें। फिर इसमें प्याज डालकर सुनहरा भूरा भूनें।

स्टेप 3

इसके बाद इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च डालकर भूनें। अब इसमें टमाटर, हल्दी, धनिया, जीरा, लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाला को तेल छोड़ने तक पकाएं।

स्टेप 4

इसके बाद उबले छोले मसाले में डालें और हल्का मैश करके गाढ़ी ग्रेवी तैयार करें। फिर आखिर में गरम मसाला डालें और हरे धनिये से गार्निश करें।

स्टेप 5

अब आपका पंजाबी ढाबा जैसा छोले बनकर तैयार है। इस गरमा-गरम छोले को भटूरे, नान, पूड़ी या जीरा राइस के साथ परोसें। इसमें नींबू का रस और कटी प्याज स्वाद में चार चाँद लगा देते हैं।